मुनमुन दत्ता यानि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी. जिनके ग्लैमरस अंदाज से तो सभी वाकिफ हैं.
जैसा किरदार उनका शो में नजर आता है असल जिंदगी में भी मुनमुन दत्ता उतनी ही ग्लैमरस, स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट हैं.
और उनके ग्लैमरस अंदाज की एक एक गवाही देती हैं उनकी हर तस्वीर.
वैसे मुनमुन दत्ता सिर्फ ग्लैमरस ही नहीं हैं बल्कि बेहद बोल्ड भी है. यकीन ना हो तो उनका ये अंदाज देख लें. मुनमुन दत्ता को हर तरह के आउटफिट पहनने का शौक है और वो बिकिनी में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करने से भी नहीं कतरातीं.
मुनमुन दत्ता का ये अंदाज शायद ही आपने कभी देखा होगा. लेकिन अब जब देख लिया है तो यकीनन हो गए होंगे पसीना पसीना.
मुनमुन की अदा है ही इतनी हॉट कि देखने के बाद दांतो तले उंगलिया ना दबा ले तो कहना. (फोटो – सोशल मीडिया)मुनमुन दत्ता का ये अंदाज शायद ही आपने कभी देखा होगा
लेकिन अब जब देख लिया है तो यकीनन हो गए होंगे पसीना पसीना. मुनमुन की अदा है ही इतनी हॉट कि देखने के बाद दांतो तले उंगलिया ना दबा ले तो कहना.
मुनमुन दता टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं. जिनके स्टाइल के चर्चे खूब होते हैं. और अब उनका ये अंदाज दिखा तो फिर क्या कहने.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने के बाद मुनमुन दत्ता बबीता जी के नाम से ज्यादा मशहूर हैं.